रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को गोवा में नौसेना युद्ध कॉलेज के नए अत्याधुनिक भवन परिसर का उद्घाटन किया। चोल राजवंश के शक्तिशाली समुद्री साम्राज्य की याद में इस आधुनिक भवन का नाम ‘चोल’ रखा गया है। इमारत की डिजाइन भारत की समृद्ध समुद्री विरासत को दर्शाने के मकसद से तैयार की गई है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारतीय नौसेना का रोल आने वाले समय में और अधिक महत्वपूर्ण होने वाला है। उन्होंने कहा कि आज जब नेवल वॉर कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन हो रहा है तो प्रशिक्षु प्रशिक्षण के दौरान निश्चित रूप से इस बात को जानेंगे, सीखेंगे कि इंडो पैसिफिक क्षेत्र में नौसेना की भूमिका कैसे महत्वपूर्ण हो रही है। मेरा पूरा विश्वास है कि यह नौसेना युद्ध महाविद्यालय अपने नवीन प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षुओं की सैन्य क्षमता को बढ़ाने के साथ ही उन्हें इस नए परिप्रेक्ष्य और आर्थिक हित पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में भी अवगत कराएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि इंडो पैसिफिक क्षेत्र में वैश्विक व्यापार के संबंध में उभर रही चुनौतियों को देखते हुए कई विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय नौसेना का आधार, हमारी आर्थिक रुचि सबसे अधिक निकटता से जुड़ी हुई है।