ग्वालियर मध्यप्रदेश
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
महिलाओं की हत्याओं से जुड़े मामलों में हुई बढ़ोत्तरी
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड की रिपोर्ट ने किया खुलासा
ग्वालियर शहर में महिलाओं की हत्याओं से जुड़े मामलों में बढ़ोत्तरी देखने मिली है,हाल ही में जारी हुई नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो 2021 की रिपोर्ट में इस बात खुलासा हुआ है,वही दूसरी ओर ग्वालियर के लिए अच्छी खबर यह रही की काफी अपराधों में पहले से ज्यादा कसावट देखने भी मिली है,लेकिन महिलाओं की हत्याओ से जुड़े मामले में हुई बढ़ोत्तरी ने पुलिस के लिए चुनोती खड़ी की है। बता दे की प्रदेश पुलिस के आकंड़ों के मुताबिक महिलाओं की जान लेने में ग्वालियर ने इंदौर, भोपाल और जबलपुर को पीछे छोड़ा है।बीते 12 महीने में हत्यारों ने 22 महिलाओं का कत्ल किया है। जबकि 18 की हत्या की कोशिश और 26 महिलाओं को दहेज के लिए मार दिया,जबकि गांव, शहर से लेकर प्रदेश स्तर पर महिलाओं और कमजोर तबके की सुरक्षा के लिए तमाम प्लान बनाये गए है, लेकिन धरातल पर इन अपराधों को रोकने में पुलिस कमजोर ही साबित हुई है। यही कारण है कि पिछले साल महिलाओं के साथ हत्या, हत्या की कोशिश, मारपीट, छेड़छाड़, अपहरण, बलात्कार और दहेज हत्या के कुल 5651 अपराध दर्ज हुए हैं। इनमें महिलाओं की जान लेने का खेल सबसे ज्यादा ग्वालियर में खेला गया है।