लखीसराय – बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मननपुर बाजार के रेलवे स्टेशन के मैदान में कार्यक्रम

लखीसराय (सुजीत कुमार)-: लखीसराय जिले के अलग अलग प्रखंडों में विकासार्थ ट्रस्ट ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की पहल बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चानन प्रखण्ड के इटौन पंचायत के मननपुर बाजार के दुर्गा मंदिर के नजदीक रेलवे स्टेशन के मैदान में आयोजित किया गया। इस आयोजन में पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार,पंचायत समिति बेबी देवी,वार्ड सदस्य 9 फूलन देवी,सरपंच रिंकी देवी,समाजसेवी रामानंद वर्मा,विनय सिन्हा,बजरंगी साव आदि ने कहा कि 21साल से काम उम्र के लड़के की और 18 साल से कम उम्र की लड़की की शादी करना और करवाना कानूनन अपराध और गैरकानूनी है ये हम सभी मानते है और इसे रोकना जरूरी है। इसको लेकर इन तमाम लोगो संग आए सैकड़ो की संख्या में लोगो ने शपथ लिया कि हमलोग समाज में ऐसा कार्य नहीं करेंगे और इसे करने नही देंगे।मिली जानकारी में बाल विवाह करवाने वाले या उसमे किसी भी तरह सहयोग करने वाले भागीदार बनने वाले या हिस्सेदार होने वाले किसी भी वयक्ति को दो साल तक की जेल और एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है इनमे माता पिता या अभिभावक ,रिश्तेदार,मध्यस्थ या विचौलिया,पंडित या मौलवी या कोई अन्य व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है। बाल विवाह के आयोजन में अपनी सेवा देने वाले नाई,रसोईया,बैंक,और टेंट वाला आदि हो सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में साक्षरता कर्मी पूनम देवी,आंगनवाड़ी सेविका फूल देवी,शिवबहादुर वर्मा,जिला कॉर्डिनेटर संजय कुमार,सीएसडब्लू शीला कुमारी,सुनील कुमार,अर्चना कुमारी,स्वेता कुमारी संग सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *