केरेडारी : केरेडारी कोल माइंस से शुरू हो रहें कोल ट्रास्पोटिंग (कोयला ढुलाई कार्य) के विरुद्ध राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस केरेडारी शाखा के बीजीआर यूनिट के बैनर तले के विस्थापित प्रभावित रैयत ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर अपनी मांग को लेकर आज सुबह से ही धरना पर बैठ गए हैं इसके पूर्व 4 मार्च को उपयुक्त हजारीबाग के नाम अपनी मांगों को लेकर लिखित ज्ञापन सोपा गया था ! मौके पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेष प्रवक्ता सुरजीत नागवाला बीजीआर यूनिट के अध्यक्ष परमेश्वर कुमार ने सैकड़ो ग्रामीण भू रैयत के साथ अपनी मांग को लेकर विरोध में बैनर पोस्टर के साथ धरना पर बैठ गए! और कोयला ढुलाई कार्य का विरोध करने लगे! इसी दौरान एमडीओ कंपनी के सुरक्षा में तैनात जवानों के सहयोग से बल पूर्वक धरना दे रहे लोगों को हटा दिया गया! जिस कारण विरोध और तेज़ हो गया! धरना पर बैठे लोगों ने एन टी पी सी और एमडी ओ कंपनी बी जी आर पर बल पूर्वक धरना से हटाने का आरोप लगाया! पुलिस बल के सहयोग से कोयला ढुलाई कार्य करने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया
Posted inJharkhand