झारखंड
ब्यूरो रिपोर्ट
स्क्रैप लोडिंग कार्य को मजदूरों ने कराया ठप,
प्रबंधन, प्रशासन व नेताओ ने मौके पर पहुँचकर किया वार्ता
लोहा कारोबारी सज्जनलाल के स्क्रैप लोडिंग कार्य को मजदूरों ने कराया ठप, चासनाला वाशरी जीएम, प्रशासन और झामुमो नेता पहुंचे सेल चासनाला कोल वाशरी में हो रही सज्जनलाल ठेकेदार के स्क्रैप लोडिंग को वाशरी के मज़दूरों ने विरोध कर लोडिंग बंद करा दिया तथा सभी ने सर्वसम्मति से वाशरी कार्य ठप करा दिया। वही घटना की सूचना झारखंड कोलियरी मज़दूर यूनियन के नेता संतोष महतो, पाथरडीह पुलिस व प्रबंधन को लोहा स्क्रैप लोडिंग की सूचना दी। जिसके प्रबंधन, प्रशासन व नेताओ मौके पर पहुँच किए वार्ता। जिसमे मज़दूरों के भारी विरोध पर निर्णय लिया गया कि स्क्रैप लोडिंग छटाई कर नही की जाएगी। एक सिरे से लोडिंग की जाएगी जिसके बाद मज़दूरों ने पुनः कार्य चालू किया। वही यूनियन के जोनल अध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि संवेदक और प्रबंधन की मिलीभगत से बढ़िया लोहा को स्क्रैप के नाम पर उठाकर ले जा रहा है। जिसका विरोध मज़दूरों ने किया है अगर वार्ता के अनुसार स्क्रैप लोडिंग एक सिरे से नही होगा तो मज़दूर पुनः अनिश्चिकालीन के लिए वाशरी और पूरे सेल का कार्य ठप करा देंगे परन्तु चोरी नही होने देंगे।
बाइट: झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता संतोष महतो
बाइट: सामग्री प्रबंधन जीएम उदय कुलकर्णी। बाइट मुरारी ओझा बाइट दिनेश महतो