रांची के हिनू में दुःखद घटना सामने आयी है, डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू में दिवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी, बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार कमजोर हो गया था. दिवार के पास खेल रहे दो बच्चे निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसमे दब गए जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. मृतक बच्चे का नाम हर्षित (4 वर्ष) और चाहत (4 वर्ष) है. दोनों बच्चे के परिजनों ने बताया कि वे लोग बिरसा चौक के पास रहते हैं. ठीकेदार के अंदर मजदूरी करते हैं… जैसे ही काम शुरू हुआ दीवार गिर गया. वहां उनके बच्चे और अन्य मजदूर दब गए. माँ के सामने बच्चो ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. इस हृदय विदारक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
Posted inJharkhand
रांची – दीवार गिरी, माँ के सामने 2 बच्चों की दबकर मौत एक घायल, लोगों ने किया हिनू चौक जाम…
