तिसरा,।महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शांति समिति, समाजसेवी व क्षेत्र के गण्यमान्य लोगो की एक आवश्यक बैठक थाना प्रभारी सुमन कुमार की अध्यक्षता में पहली बार की गई। क्षेत्र में शांति बनाए रखने में पुलिस के साथ साथ शांति समिति, पुलिस जन सहयोग समिति व सक्षम नागरिकों कि भी अहम भुमिका होनीं चाहिए। अफवाहों से सावधान रहने की अपील की गई। सारारती तत्त्वों पर पुलिस नकेल कसने में संक्षम हैं।निर्भीक हो कर थाना प्रभारी को , घटनाओं व अनहोनी से पुर्व तुरंत सूचित करें,पुलिस आपके सहयोग में 24 घंटे सेवा में हाजिर मिलेगी। गत वर्ष की भाती इस वर्ष भी शिव शंकर भोले नाथ की बारात तरह तरह के गाजे बाजे,के साथ देबी देवताओं,भूत प्रेत, श्रद्धालु भग्तों व मंदिर कमिटि के देख रेख में हजारों की संख्याओं में बारात धूम धाम से मुकुंदा शिव मंदिर के लिए कूच करेगी। महाशिवरात्रि के एक दिन पश्चात अलकड़ीहा पतालेश्वर महादेव मंदिर में कम से कम 51 कुमारी कन्याओं को अंग बस्त्र श्रृंगार करने के पश्चात पूजा अर्चना कर महाप्रसाद वितरण देर रात्री तक हजारों हजार आने वाले भग्तों को पंग्त में बैठा कर भरभर पेट खिलाने के बाद घर घर प्रसाद ले जाने के लिए कमिटि के देख रेख में की जाएगी। संचाल अशोक कुमार श्रीवास्तव पत्रकार द्वारा की गई। इस अवसर पर आमटाल के मुखिया संजय गोराई वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस विश्वकर्मा बसंत ठाकुर कुलदीप साव जयराम रवानी सतेंद्र सिंह रामपृत शर्मा किशन महतो हिरा लाल मोदक भरावन मोदक दीलिप सिंह व पत्रकार आदि उपस्थित थें।
Posted inJharkhand