लखीसराय – विकासार्थ ट्रस्ट के द्वारा बाल विवाह को रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन सूर्यगढा …

लखीसराय जिले के उरैन पंचायत में सत्यार्थी संग विकासार्थ ट्रस्ट के द्वारा बाल विवाह को रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन सूर्यगढा प्रखण्ड के उरैन दुर्गा स्थान के प्रांगण मे किया गया। इस आयोजन के द्वारा समाज को संदेश दिया गया कि अपने बच्चो का विवाह लडको की 21 और लड़की की शादी 18 वर्ष तक होनी चाहिए। अगर कोई इसे नही मान अपने बच्चो का विवाह कम उम्र में करेंगे तो भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी एक लाख रुपया जुर्माना और 2 साल जेल भोगना पड़ेगा। उम्र हो जाने पर इन बच्चो को प्रसव की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। जब समाज मेरा एकत्रित होगा और एकत्रित होकर मंथन करेंगे तब इसका निराकरण होगा क्योंकि यह एक सामाजिक कुरीति है और इस कुरीति को समाप्त करने का संकल्प लेना जरूरी है। प्राचीन काल से चली आ रही प्रथा बाल विवाह नही होनी चाहिए हालांकि अभी भी कही कही यह चल रही है इसे रोकना होगा। इस कार्यक्रम के दौरान 30 गांव में चयन उरैन में विकासार्थ ट्रस्ट के क्षेत्र समन्वयक संजय कुमार,सीएसडब्ल्यू अर्चना कुमारी,स्वेता कुमारी,श्री निवास सिंह,शीला कुमारी,पिंकी कुमारी,सुनील कुमार,रणजीत कुमार पंचायत मुखिया सुधा देवी,श्री निवास सिंह,मोती प्रसाद वर्मा,मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव नोनिया,सूरज यादव,दामोदर यादव,मोनाजिर आलम,पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार,सरपंच सोनी देवी,जीविका एचएनएसआरपी वंदना कुमारी संग सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *