भारतीय नौसेना एमएच 60आर सीहॉक (ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर का समुद्री संस्करण) बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर को 06 मार्च 2024 को आईएनएस गरुड़, कोच्चि में कमीशन करेगी. सीहॉक्स स्क्वाड्रन को INS 334 के रूप में नौसेना में शामिल किया जाएगा. सीहॉक्स के शामिल होने से भारतीय नौसेना अपनी समुद्री ताकत में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा. हेलीकॉप्टर को पनडुब्बी रोधी युद्ध (ASW), सतह पर होने वाले संघर्ष (ASUW), खोज एवं बचाव (SAR), चिकित्सा व निकासी (MediVac) और वर्टिकल रिप्लेनिशमेंटवर्टरैप) के लिए तैयार किया गया है. MH-60R हेलीकॉप्टर भारत की समुद्री क्षमताओं को बढ़ावा देंगे. नौसेना की पहुंच बढ़ाएगा. हिंद प्रशांत क्षेत्र में सीहॉक की तैनाती भारतीय नौसेना की समुद्री उपस्थिति को सशक्त करेगी. संभावित खतरों को दूर करेगी. इस हेलिकॉप्टर का R यानी रोमियो है.2025 तक भारतीय नौसेना को 24 रोमियो हेलिकॉप्टर मिल जाएंगे.