उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों बेमौसम बारिश की स्थिति देखी जा रही है. इससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया है. फिलहाल, पश्चिमी विभोक्ष के चलते प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में सोमवार यानी 4 मार्च को भी गरज-चमक के साथ बारिश होने के आशंका जाहिर की है। वहीं पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान के आसपास कम हवा की दबाव क्षेत्र भी बना हुआ है. इसी के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
Posted inNational uttarpradesh
उत्तर प्रदेश – 60 km/h की रफ्तार से चलेगी हवाएं अगले 24 घंटे में यूपी में बारिश का अलर्ट जारी
