हज़ारीबाग़ – इंटक केरेडारी शाखा के बीजीआर यूनिट की बैठक में बीजीआर माइनिंग कंपनी पर गहन चर्चा!!

इंटक केरेडारी शाखा के बीजीआर यूनिट की बैठक आयोजित की गई! बैठक की अध्यक्षता हेवइ पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी अमित दुबे और संचालन बीजी आर यूनिट के अध्यक्ष परमेश्वर कुमार ने की! बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेष प्रवक्ता सुरजीत नागवाला ने कहा कि केरेडारी कोल माइंस में बिचौलिया हावी है जिसके खिलाप एकजुट हो कर विरोध किया जा रहा है! वहीं समाजसेवी अमित दुबे ने कहा कि बीजीआर से मिलने वाली दैनिक मजदूरी दर 504 रुपए व कोल ट्रांसपोटिंग को लेकर जिला प्रशासन हजारिबाग से लिखित ज्ञापन देकर पहल कर हक अधिकार दिलाने का काम किया जायगा! वहीं बीजीआर माइनिंग यूनिट के इंटक अध्यक्ष प्रमेशवर कुमार ने कहा कि कंपनी के मन मान नीतियों के खिलाप एकजुट हो कर विरोध करते हुए रैयतों के हितों के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है! साथ हीं कंपनी के नीतियों का पुरजोर विरोध किया जा रहा है! बैठक में केरेडारी कोल माइंस के बिस्थापीत प्राभावित रैयतों के हितों और मांगों पर गहनता पूर्वक विचार किया गया! जिसमें दस सूत्री मांगों पर निर्णय लिया गया! जिसमें बीजीआर माइनिंग कंपनी में कार्यरत मज्जदूरों की मिलने वाली मजदूरी दर 504 रुपए से बढ़ाई जाय! मजदूरों की सुरक्षा मानकों की अनदेखी दूर हो! मुआवजा राशि में बढ़ोतरी कैसे हो! ट्रांसपोटिंग कंपनी के खिलाप एकजुट हो!विस्थापितों को कैसे लाभ मिले व विस्थापन राशि मिले! रोजगार से वंचित रैयतों को रोजगार से जोड़ा जाय! पेंशन राशि का भुगतान सभी को हो! प्रदूषण और भारी वाहनों के परिचालन के खिलाप आवाज बुलंद की जाय! स्थानीय लोगों को रोजगार में प्रथमिकता मिले! स्थानीय लोगों को जलावन के लिए कोयला उपलब्ध कराई जाय! मौके पर प्रमेश्वर कुमार सागर कुमार कांग्रेस नेता सुरजीत नगवाल समाजसेवी अमित दुबे बासदेव राणा जय कुमार अशोक कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *