अंबानी परिवार में इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग पार्टी की धूम है। सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग फंक्शन से तमाम वीडियोज और तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इस बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाडली राहा का एक वीडियो इंटरनेट पर सभी का दिल जीत रहा है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा (Raha) बी-टाउन की चर्चित स्टार किड्स की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। डेढ़ साल की राहा की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले बेताब रहते हैं। वह अपने मॉम-डैड के साथ राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन में गई हैं, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है।
Posted inNational
जामनगर – Anant Ambani के साथ Raha की चिट-चैट जीत लेगी आपका दिल मॉम Alia Bhatt की गोद में दिखीं …
