China 2030 से पहले अपने एस्ट्रोनॉट्स को चंद्रमा की सतह पर उतार देगा. इसके लिए उसने अपने लैंडर और क्रू मॉड्यूल का खुलासा कर दिया है. जिस अंतरिक्षयान में उसके एस्ट्रोनॉट्स बैठकर चंद्रमा तक जाएंगे, उसका नाम है मेंगझोऊ(Mengzhou) और जो लैंडर उसे लेकर जाएगा उसका नाम है लानुई (Lanyue) लूनर लैंडर. चीनी भाषा में मेंगझोऊ का मतलब होता है सपने का जहाज और लानुई का मतलब होता है चंद्रमा की तारीफ करना. मेंगझोऊ का जिक्र चीन माओ जेडॉन्ग की कविता में आता है. चीन इससे पहले शेनझोऊ (Shenzhou) और तियानझोऊ (Tianzhou) नाम के स्पेसक्राफ्ट लॉन्च कर चुका है.
Posted inNational