रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने वार्ड नंबर 89 अंतर्गत राजा बांध इलाके की कुछ महिलाओं से मिले। इन महिलाओं का कहना था कि उन्होंने यहां किसी शाहिद नामक व्यक्ति से जमीन खरीदी थी दरअसल यह जमीन एक तालाब है इन महिलाओं ने कहा कि शाहिद ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही उस तालाब की भराई कर उनके सुपुर्द किया जाएगा जिससे वहां पर निर्माण कर सकते हैं लेकिन अब स्थानीय पुलिस प्रशासन पार्षद यह कह रहे हैं कि तालाब की भराई नहीं की जा सकती इन महिलाओं का कहना है कि उन्होंने अपनी बड़ी कमाई का पैसा लगाकर शाहिद से यह जमीन खरीदी थी । वहीं जब शाहिद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति उनको तालाब बेचकर झारखंड चला गया है इसी मुद्दे को लेकर महिलाओं ने तापस बनर्जी से गुहार लगाई थी । वही 89 नंबर वार्ड के पार्षद मुजम्मिल शहजादा ने भी इस बात की तस्दीक की उन्होंने कहा कि वह यहां के पार्षद है और उनके वार्ड में अगर कोई अवैध कार्य होता है तो उनको जवाबदेही करनी पड़ती है उन्होंने साफ कहा कि वह अपने वार्ड में कोई अवैध काम नहीं होने देंगे मुजम्मिल शहजादा ने यह कहा कि इससे पहले जो पार्षद थे उन्होंने कभी अवैध कार्यों को रोकने की कोशिश नहीं की लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे।
Posted inLatest News