प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा शायद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘घर वापसी’ के लिए ही रुका था। प्रधानमंत्री आज बेगूसराय-औरंगाबाद आए। इस दौरान पीएम के साथ मंच शेयर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपनी खुशी जाहिर करते रहे। बेगूसराय में इसी दरम्यान उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करें। यहां तक तो ठीक था, लेकिन उन्होंने जब भीड़ में शामिल महिलाओं को खड़ा होने के लिए कहा और कुछ नहीं हुईं तो उन्होंने क्लास लगाते हुए उठने कहा। यह मामला गरमा गया है। सोशल मीडिया पर सीएम का यह वीडियो शेयर किया जा रहा है। सवाल पूछा जा रहा है कि ऐसा क्यों? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी बात खत्म करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर से स्वागत-अभिवादन किया तो अपने साथ वहां मौजूद भीड़ से भी यह उम्मीद जताई। उन्होंने बाकायदा अपील की कि प्रधानमंत्री का स्वागत-अभिवादन करें। उन्होंने कहा- “पहले खड़ा होकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत करिए, अभिनंदन करिए।”इससे पहले पीएम मोदी खुद ही हाथ जोड़े भीड़ के सामने शीश नवाते नजर आए। इसके बाद सीएम नीतीश ने भी खुशी जाहिर की और कहा- “हां चलिए, बहुत-बहुत धन्यवाद!”