बोकारो में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार। लोन दिलाने के नाम पर लोगो से करता था ठगी का काम। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चास थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों का 12 पीस पासबुक, 43 पीस एटीएम, 17 पीस आधार कार्ड, कई पेन कार्ड , एक पोस मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है की गिरफ्तार अविनाश कुमार, रवि कुमार सहनी,राहुल सिंह और गोलू कुमार सभी बोकारो का ही रहनेवाला है। इसमें मुख्य सरगना अविनाश कुमार है जिसपर बोकारो के विभिन्न थानों में कई केश दर्ज है। बोकारो के चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने कहा गुप्त सूचना के आधार पर एक टास्क फोर्स बनाकर छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तार कि गई। उन्होंने कहा की इन आरोपियों के द्वारा लोगो से बैंक से लोन दिलाने के नाम पर बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर पेन कार्ड और आधार कार्ड लेता था और खाता खोलवाने के बाद ये उन लोगो का पासबुक अपने पास रख लेता था और सारे डाटा का डिटेल साइबर अपराधियों के पास भेजता था ताकि वो साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे सके। इसके लिए प्रत्येक सदस्य को 10 हजार रुपया भी देता था और साइबर अपराधियों को सारा डिटेल 15 हजार में बेच देता था। उन्होंने कहा की इन आरोपियों से पूछताछ आगे भी जारी रहेगा।
Posted inJharkhand