पुटकी थाना अंतर्गत करकेंद पेट्रोल पंप के मालिक अशोक कुमार शर्मा को पिस्तौल का भय दिखा कर पचास हजार रुपया प्रतिमाह रंगदारी की मांग की गई. घटना शनिवार शाम करीब पौने 6 बजे की है. घटना के संबंध में पेट्रोल पंप मालिक श्री शर्मा ने पुटकी थाना में दिए गए लिखित शिकायत में कहा जाता शनिवार शाम को एक बाइक तीन युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे. पिस्टल दिखाकर पहले तो पंप के स्टाफ से गाली गलौज मार पीट करने लगे। इस क्रम में भतीजा आदित्य कुमार शर्मा बीच बचाव करने गया तो उसके साथ उलझ गया, ओर मेरे पुत्र कुणाल शर्मा आगे बढ़ा तो उसके साथ मार पीट कर घायल कर दिया।मेरे द्वारा पुटकी पुलिस को मेरे द्वारा खबर दी गई।जब तक पुलिस आती उसके पहले वो लोग फरार हो गए।दुबारा तीन युवक बाइक से आए उसमे से एक युवक सौरभ यादव है जिसे मैं जानता हूं।एक दूसरा युवक ऑफिस में आकर पिस्तौल लहरा कर बोला कि हम लोग केंदुआ खटाल के नीतेश यादव का आदमी है। बॉस को 50हजार रुपए प्रति माह देना होगा नहीं तो जान गवाने के लिए तैयार रहो। इस बीच पुनः पुटकी पुलिस जब तक पहुंचती तब तक तीनो युवक पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए। इस संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक अशोक कुमार शर्मा ने पुटकी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सरे शाम हुए इस घटना को लेकर पेट्रोल पंप के मालिक ओर स्टाफ दहशत में है। पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए उक्त मामले में जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। अशोक शर्मा ने लिखित आवेदन में कहा कि 11फरवरी को भी उन्ही युवको द्वारा छह बजे शाम को 20से25युवकों को लेकर नीतेश यादव आया था।पेट्रोल पंप में आकर गुंडागर्दी करने का प्रयास किया गया था। आज चार बजे शाम को हुए घटना में पुटकी पुलिस के आने के पहले चार युवकों द्वारा मार पीट किया गया था जिसमे मेरे घायल पुत्र कुणाल शर्मा का इलाज कराया गया जिसमे उसके ओठ कट गया है चार टांके लगे है।प्रशिक्षु डी एस पी अर्चना स्मृति खलखो ने कहा कि पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत मिली हैं पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई हैं। सभी अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे, भय का माहौल बनाने वालों को बक्शा नही जाएगा।
Posted inJharkhand