आज पांच दिनों से आठ नौ परिवार धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना पर बैठे हैं, शायद ही कोई ऐसा नेता या विपक्ष नेता या प्रशासनिक अधिकारी हो जो यहां से नही गुजरता हो आपको याद होगा मामला chitahi का है जहा के विधायक ढुल्लू महतो पर इन परिवार वालो को प्रताड़ित करने, डराने धमकाने,और जबरन राम राज्य मंदिर के नाम पर इनका जमीन अधिग्रहण करने के लिए दबाव बनाने का आरोप इन परिवार वालो ने लगाया है। अभी कल ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी धनबाद आगमन हुआ पर इनकी सुध लेने की फुरसत किसी को भी नही है क्या सूबे की जेएमएम की सरकार, विपक्ष, मानवाधिकार, बाल संरक्षण आयोग, जिला प्रशासन सब के सब मौन छोटे छोटे बच्चे, महलाए,पुरुष सब के सब पांच दिनों से यही धरने पर बैठ हुए हैं । ऐसे में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के उदय सिंह और विजय झा ने इनकी सुध लेते हुए, सबको धिक्कारा और कहा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की दबंगई के डर से कोई इनके पक्ष में कुछ नही बोलता है उन्होंने ढुल्लू महतो पर तंज कसते हुए कहा की जिन पर दो दर्जन से भी अधिक मुकदमा चल रहा है,जिन्हे कई मुकदमे में सजा भी हो चुकी है उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत किसी में नहीं है प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से
Posted inJharkhand