1 मार्च की दोपहर 1 बजे बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के बाद कम से कम 10 लोग घायल हो गए। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने एक प्रेस बयान में कहा कि एचएएल पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस बीच, आज एफएसएल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की एक टीम विस्फोट स्थल द रामेश्वरम कैफे के आस-पास गहन जांच में जुटी हुई है। यहां एनएसजी और स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। सभी टीमें रामेश्वरम कैफे में विस्फोट स्थल पर जांच कर रही है।
Posted inNational