भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लगातार चर्चा में है। आरबीआई की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के अलावा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अब एक और झटका लगा है। दरअसल पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट( financial intelligence unit) की गाज गिरी है। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट( financial intelligence unit) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए 5. 49 करोड रुपए का जुर्माना लगाया दिया है। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने पाया कि कई संस्थाओं ने अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एकाउंट्स का इस्तेमाल किया है।