आम आदमी पार्टी सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच सिसोदिया की विधानसभा पटपड़गंज में उनके कुछ पोस्टर नजर आ रहे हैं. इन पोस्टर्स में मनीष सिसोदिया की फोटो लगी हुई है और 10वीं व 12वीं कक्षाओं के स्टूडेंट्स को परीक्षा की शुभकामनाएं दी गई है। दरअसल, CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से जारी हैं जो कि 02 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. इस साल देश-विदेश के करीब 39 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। सोमवार को सिसोदिया के गिरफ्तार के 1 साल पूरे होने पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में भाषण भी दिया था और सभी विधायकों से मनीष सिसोदिया को सैल्यूट करने की अपील की थी। दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण के बाद अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ मनीष सिसोदिया के समर्थन में राजघाट भी पहुंचे थ। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि एक साल पहले, 26 फरवरी 2023 को इस देश के सबसे काबिल शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एक फर्जी केस में केंद्र सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था। मनीष सिसोदिया उस वक्त दिल्ली के शिक्षा मंत्री थे।