मथुरा जिले के बारसाना में राधा रानी की अष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें कई जगह राधा रानी की झांकी सजाई गई। वही बरसाने के एक प्रोग्राम मैं पावनी वर्मा नाम की बच्ची ने राधा रानी बनके शानदार प्रस्तुति दी। ग्रंथो के हिसाब से श्री कृष्ण जी के जन्म दिन के 10 दिन बाद राधा रानी का जन्म हुआ था इसलिए जिस प्रकार श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव मनाया जाता है वैसे ही बरसाना मैं श्री राधा रानी जी का जन्म उत्सव मनाया जाता हैं, जिसमें लोकल स्तर पर सरकारी ऑफिसो में एक दिन कि छुट्टी भी रहेती है।
Posted inuttarpradesh