राजधानी में यातायात जाम से छुटकारा दिलाने के लिए इस वर्ष मार्च से दिसंबर तक प्रमुख रूप निर्माणाधीन पांच परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी। दिल्ली सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया है कि यातायात को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली सरकार की 14 परियोजनाएं थीं, जिनमें से आठ परियोजनाओं को पूरा कर यातायात के लिए खोला जा चुका है जबकि पांच महत्वपूर्ण परियोजनाएं इस वर्ष अंत तक पूरी कर ली जाएंगी। साथ ही पांच फुट ओवर अदचीनी गांव स्थित श्री अरबिंदो मार्ग, हौज खास एंक्लेव, पीटीएस बस स्टॉप श्री अरबिंदो मार्ग, तीस हजारी कोर्ट के समीप बुलेवार्ड रोड और गणेश चौक स्थित रोड पर बनाए जाएंगे। इनका निर्माण कार्य इस वर्ष 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।