अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी अदालत ने झटका देते हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले प्राथमिक मतदान से बाहर करने का आदेश दिया है। इससे पहले मेन और कोलाराडो राज्य भी ट्रंप को राज्य के प्राथमिक मतदान के लिए अयोग्य घोषित कर चुके हैं। इलिनॉय में 19 मार्च को प्राथमिक चुनाव होंगे। इसी बीच फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका के रियल एस्टेट अरबपति ट्रंप की 2016 के बाद से 46% संपत्ति घट गई है. फोर्ब्स के अनुसार, ट्रंप इस साल अमेरिका के सबसे अमीर 400 लोगों की सूची में जगह बनाने की कटऑफ से पीछे रह गए हैं. गौरतलब है कि ट्रंप की संपत्ति में साल 2021 से अब तक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 3.3 बिलियन डॉलर से घटकर 2.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.