बैडमिंटन इंडिया में एक बेहद पॉपुलर स्पोर्ट है, जिसे हर उम्र के लोग खेलना पसंद करते हैं। लोग पार्क में, मैदान में और जहां भी जगह मिले इसका आनंद उठाते हैं। इस खेल में एक शटलकॉक और दो बैडमिंटन रैकेट की जरूरत होती है, लेकिन इंडिया में हर चीज का जुगाड़ मिल जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक जुगाड़ू वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रैकेट की जगह झाड़ू से बैडमिंटन खेलता नजर आ रहा है। रैकेट की जगह झाड़ू थामी ‘इंस्टाग्राम’ पर इस क्लिप को ‘badmintonplayer_jatin’ नामक यूजर ने शेयर किया है। वह अपने पेज पर बैडमिंटन स्पोर्ट की वीडियोज शेयर करते हैं। इसमें एक शख्स रैकेट की जगह झाड़ू से खेलता हुआ दिख रहा है। जब उसे बैडमिंटन रैकेट देने की कोशिश की गई, तो उसने विनम्रता से मना कर दिया और अपनी झाड़ू से खेलते रहने की बात कही। शख्स इस छोटी सी क्लिप में एक बार भी शटलकॉक को मारने से चूकता नहीं है और बड़ी कुशलता से झाड़ू से बैडमिंटन खेलने का हुनर दिखा रहा है।