आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सौजन्य से रानीगंज ट्रैफिक विभाग के प्रभारी चित्ततोष मंडल के नेतृत्व में पुलिस डे के मौके पर शुक्रवार को रानीगंज के पंजाबी मोड क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल टू श्रीमंत बनर्जी एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप्तो सेन गुप्ता पंजाबी मोड़ फांड़ी के आईसी मानस घोष रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भर्तियां विशिष्ट समाजसेवी और व्यवसायी हर्षवर्धन खेतान सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे । इस मौके पर रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोश मंडल ने कहा कि आज पुलिस डे के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने समाजसेवी हर्षवर्धन खेतान का शुक्रिया अदा किया आपको बता दें कि आज के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए हर्ष वर्धन खेतान ने रानीगंज में काम कर रहे सिविक वॉलिंटियरो के लिए सौ रेनकोट प्रदान करने का वादा किया है इसके लिए ट्रैफिक प्रभारी ने उनको धन्यवाद दिया और सभी पुलिसकर्मियों और सिविक कर्मियों को पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की बात कही। वही समाजसेवी हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि जिस तरह से पुलिस के अधिकारी पूरी निष्ठा और लगन के साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में कार्य करते हैं वह सराहनीय है हर्षवर्धन खेतान ने रानीगंज में काम कर रहे सिविक वॉलिंटियर्स के लिए सौ रेन कोर्ट प्रदान करने का एलान किया उन्होंने कहा कि पुलिस वाले हैं इसलिए हम सब सुरक्षित रूप से अपने अपने घरों में रह पाते हैं हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के योगदान को जितना भी सराहा जाए वह कम है।