कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक कैफे में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में दो कर्मचारी और सात कस्टमर शामिल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामेश्वरम कैफे में दोपहर को उस वक्त विस्फोट हुआ, जब कैफे में काफी ज्यादा भीड़ थी। हालांकि, विस्फोट किस कारण हुआ? तत्काल प्रभाव से इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बम निरोधक दस्ता घटनास्थल की जांच कर रहा है। कैफे में हुए दो विस्फोट कैफे चेन की को-फाउंडर और एमडी दिव्या राघवेंद्र राव ने बताया कि उन्हें जानकारी दी गई कि 10 सेकंड के भीतर दो विस्फोट हुए, जिसमें एक ग्राहक और तीन कर्मचारी घायल हो गए।