पीएम मोदी हर्ल कारखाने का उद्घाटन करने और करोड़ों की सौगात देने धनबाद पहुंच गए हैं। इस दौरान वह बरवाअड्डा से जनसभा को संबोधित भी करेंगे। आज धनबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की एक खासियत यह है कि पूरा पंडाल सोलर पैनल से रोशन हुआ। इसके लिए अलग से बिजली का कोई कनेक्शन नहीं लिया गया है। इसके लिए यहां बरवाअड्डा हवाई पट्टी में 500 सोलर पैनल इंस्टाल किया गया। पंडाल के अंदर 200 हाई मास्ट लाइट रोशन हो रहा है। आठ एलइडी स्क्रीन पर पीएम मोदी का भाषण प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा माइक और बड़े स्पीकर भी लगे हैं। जनसभा की खासियत यह रही कि यहां बिजली की खपत और डीजल से होने वाले प्रदूषण का विशेष ध्यान रखा गया। सोलर पैनल बुधवार को ही यहां इंस्टॉल कर दिया गया था और शनिवार को इसे यहां से निकाला जाएगा।