प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद पहुंच चुके हैं। वह सिंदरी कारखाने की ओर रवाना हो चुके हैं। कुछ ही देर में पीएम मौके पर पहुंच जाएंगे। यहां फैक्ट्री का वह उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री का भाषण भले ही 12:20 बजे से है, लेकिन सुबह सात बजे से भाजपा कार्यकर्ता और पीएम की एक झलक पाने की चाह रखने वाले हवाईपट्टी सभा स्थल पर पहुंचने लगे। बस अब पीएम का इंतजार है। 9.47 करोड़ की लागत से बने प्लांट का करेंगे उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सिंदरी स्थित प्लांट पहुंचने वाले हैं, जहां पर वह 9.47 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 36000 करोड़ की योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिसमें 17 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन शामिल हैं। रेलवे की भी कई परियोजनाएं इसमें शामिल है। कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन उर्वरक एवं रसायन मंत्री मनसुख मंडवीया राज्यपाल सी राधाकृष्णन समेत तमाम वीवीआइपी शामिल होंगे। धनबाद को पीएम मोदी की 25 हजार करोड़ से अधिक की सौगात चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए बरवाअड्डा हवाईपट्टी की दीवार भी दो जगह से तोड़ी गई है। ताकि लोगों को परेशानी न हो। लोकसभा चुनाव से पूर्व पीएम का यह दौरा सिर्फ धनबाद के लिए ही नहीं, झारखंड के लिए भी महत्वपूर्ण है। पीएम 25 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। यहीं से चुनावी बिगुल भी बजेगा। पीएम काे देखने एवं सुनने के लिए धनबाद के साथ ही आसपास के जिलों से भी लोग बस, कार, दोपहिया, आटो-टोटो से भर-भरकर कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे हैं। सिपाही गाड़ियां रोक दे रहे हैं तो लोग पैदल ही कार्यक्रम स्थल की ओर चल पड़ रहे हैं। कई तो ढोल-नगाड़े के साथ पहुंच रहे हैं। सभा स्थल पहुंचने के लिए लगभग तीन किलोमीटर पहले से ही सड़क पर भीड़ दिखाई दे रही है। संगीत बज रहा है – जो राम को लाए हैं हम उन्हें लाएंगे।