नई दिल्ली – भारतीय नौसेना में अगले हफ्ते शामिल होगा एक और नौसैनिक बेस, PAK-चीन-मालदीव की हालत होगी.

नई दिल्ली – भारतीय नौसेना में अगले हफ्ते शामिल होगा एक और नौसैनिक बेस, PAK-चीन-मालदीव की हालत होगी.

भारतीय समुद्री क्षेत्र (Indian Ocean Region) को मजबूत बनाने के लिए भारतीय नौसेना लक्षद्वीप के मिनिकॉय आइलैंड पर नए नौसैनिक बेस INS Jatayu की कमीशनिंग करने जा रहा है.यह आयोजन संभवतः 4 या 5 मार्च को हो सकता है. कमीशनिंग के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की उम्मीद है. इस नौसैनिक बेस से पाकिस्तान, मालदीव और चीन की हरकतों पर नजर तो रखी ही जा सकेगी.साथ ही सोमालियाई समुद्री लुटेरों पर भी एक्शन लेना ज्यादा आसान होगा. इस दौरान INS Vikramaditya और INS Vikrant भी मौजूद रहेंगे.जिनपर कमांडर्स कॉन्फ्रेंस होने की भी उम्मीद है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *