ग्वालियर में बेख़ौफ़ बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने मिर्ची झोंककर होटल मालिक और उसके होटल कर्मचारी पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया और बदमाश उनकी स्कूटी लूटकर फरार हो गए। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के तानसेन नगर रोड की है। बदमाशों ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया। जब होटल मालिक अपना होटल बंदकर कर्मचारी के साथ घर वापस लौट रहे थे। घायल हालत में होटल मालिक और उसके कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। दरअसल पड़ाव थाना क्षेत्र के आर.पी. कॉलोनी निवासी 60 साल के राकेश अग्रवाल होटल संचालक हैं और रेलवे स्टेशन बंशीवाला नाम से होटल है। वह देर रात 2 बजे होटल बंद कर होटल कर्मचारी माधौसिंह को लेकर घर की तरफ जा रहे थे। जब वहां तहदेन नगर रोड पर पहुंचे तो तभी दो बाइक पर सवार पांच बदमाशो में से एक बाइक पर बैठे तीन बदमाश युवकों ने आगे गाड़ी लगा दी और दूसरी बाइक से आए दो बदमाशों ने पीछे गाड़ी लगा दी और तभी बिना कोई बात किए उनकी मारपीट करना शुरू कर दी। दो बदमाशों ने उनसे स्कूटी छीन ली। स्कूटी को ले आते वक्त बदमाशों से होटल संचालक व कर्मचारी भिड़ गए। तभी एक बदमाश ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंका फिर दूसरे ने चाकू निकाला और कर्मचारी व मालिक पर वार कर दिया। कर्मचारी के पेट, पीठ और मालिक के पैर में चाकू लगने से घायल हो गए और बदमाश स्कूटी लेकर फरार हो गए। आधी रात चाकू से हमला कर लूट की वारदात होने की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घायल कारोबारी व कर्मचारी को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग लगाई। लेकिन कोई लुटेरा हाथ नहीं आया। वही पुलिस ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। फिलहाल अभी तक पुलिस के पास कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है और पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Posted inMadhya Pradesh