लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार देर रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. ये बैठक नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई ये बैठक लगभग चार घंटे चली. सीईसी की मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इस बैठक में अप्रैल-मई में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया. सीईसी की इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत थे. बैठक खत्म होने के बाद देर रात लगभग 3.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय से बाहर निकले. बैठक में क्या क्या हुआ इस मीटिंग में क्या-क्या हुआ, इस बारे में अभी बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के नाम पर चर्चा की गई. मीटिंग के दौरान उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीब चार घंटे तक मंथन हुआ.