देवीपुर प्रखंड कार्यालय के राजपुर पंचायत भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय असंगठित ईवम प्रवासी श्रमिकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नीड्स की और से अंकुर पारस वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी के और से की गई अंकुर पारस ने बताया कि यूरोपीय संघ ने Needs के माध्यम से इसकी पहल की जिससे प्रवासी मजदूरों के पलायन के समय होने वाली समस्याओं के समाधान मिलेगा ,काम धाम ऐप के बारे में जानकारी दी गई ,ewam इसके क्या फायदे हैं, इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य SOS टीम का गठन बताया गया जिसमें आपातकालीन परिस्थिति में ग्रामीणों, मजदूरों की मदद पहुचाने की बात कही गई, अंकुर ने Needs के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी की सराहना की कार्यशाला में उपस्थित झुमरबाद मुखिया मनोज ठाकुर , राजपुरा मुखिया लक्ष्मण मुर्मू, MRC अमित मंडल , IS सोनम परवीन, त्रिवेणी, गूंजा, तेजस्वी खुशबू ईवम सभी ग्रामीण ईवम प्रवासी मजदूर मौजूद थे
Posted inJharkhand