खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड के बड़ी लगार निवासी अरविंद यादव के खेत में लगे रबी फसल को चरघड़िया लगार के सुशील यादव ,दीपक यादव, भवेश यादव ,आशो यादव ने सामूहिक रूप से लाठी डंडे के बल पर फसल की लूट की पीड़ित अरविंद यादव ने परबत्ता थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंचे परबत्ता थाना की संतोषजनक करवाई नहीं मिली उक्त बातें पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया बताया गया कि पुलिस नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर पर लगे फसल को जप्त करने की बजाए सिर्फ घूम कर चले गए बताया जाता है अरविंद यादव 16 कठे के प्लॉट को वर्षों से खेती किसानी करते गोगरी अनुमंडल दंडाधिकारी के समक्ष 1993 बटाईदारी वाली कागजात को लेकर अपना दावा ठोक रहे हैं वहीं उस जमीन से उक्त असामाजिक तत्वों के लोग अपना दबदबा दिखाकर कब्जा करने की फिराक में है अब देखना पड़ेगा की भूमि उप समाहर्ता एवं स्थानीय अंचल अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर स्थाई निर्णय देने में कहां तक सक्षम हो पाते हैं
Posted inBihar