दो आब क्षेत्र विकास संघर्ष समिति देवीपुर देवघर के तत्वावधान में गुरुवार को 10 30 बजे से लेकर 3 30 बजे तक धरना में रहकर एक पांच सूत्री मांग पत्र स्थानीय समस्याओं को लेकर भारत सरकार राज्य सरकार जिला प्रशासन देवघर एम्स निदेशक को सौंपा गया जिस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अविनाश महतो महासचिव हरे कृष्ण राय के साथ साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे मौके पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए महासचिव हरे कृष्ण राय ने अपने संबोधन भाषण में बोलते हुए कहा कि समिति का संघर्ष आज 39 साल हो गया है आज भी इस इलाके के लोग अपने आप को ठगी महसूस कर रहे हैं और एम्स देवघर में विस्थापित हुए लोगों को उचित मुवाबजा भी नहीं मिला है बाहरी लोगों को नोकरी दी जा रही है प्रस्तावित प्लास्टिक पार्क में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाय एम्स के अंदर फल दूध दवा पानी चाय नाश्ता भोजन राशन पानी के लिए एम्स के अंदर छोटे छोटे दुकान स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए आबंटित किया जय साथ ही आज तक कितने स्थानीय लोगों या बाहरी लोगों को नोकरी दी गई है जिसकी सूची 15 दिनों के भीतर समिति को उपलब्ध कराई जाय।
Posted inJharkhand