अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की तैयारियों में मगन हैं। वे अलग-अलग शहरों में जाकर इसका प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच खिलाड़ी बुधवार को उदयपुर पहुंचे हैं। मगर, वे उदयपुर इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में नहीं पहुंचे। अभिनेता उदयपुर में खेरवाड़ा स्थित वनवासी कल्याण परिषद द्वारा जनजाति बच्चों के लिए बनाए गए छात्रावास में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल के लिए आर्थिक मदद का भी एलान किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार हॉस्टल निर्माण में एक करोड़ रुपये सहयोग राशि देंगे। अपने शेड्यूल से वक्त निकालकर वह वनवासी कल्याण परिषद छात्रावास पहुंचे। खिलाड़ी ने यहां बच्चों के साथ वक्त बिताया, उनसे बातचीत की और उनके साथ पूजा-आरती की। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों के साथ मुलाकात के दौरान अक्षय कुमार ने आर्थिक सहयोग देने का भी वादा किया। उन्होंने वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये धनराशि देने का एलान किया है।
Posted inNational