प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि का वितरण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के इस जिले में 10 साल पहले अपनी ‘चाय पर चर्चा’ को भी याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा नीत गठबंधन इस बार 400 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं 10 साल पहले जब ‘चाय पर चर्चा’ करने यवतमाल आया था, तो आपने बहुत आशीर्वाद दिया और देश की जनता ने NDA को 300 पार पहुंचा दिया। फिर मैं 2019 में फरवरी के महीने में ही यवतमाल आया था। तब भी आपने हम पर खूब प्रेम बरसाया। देश ने भी तब NDA को 350 पार करा दिया। आज जब 2024 के चुनाव से पहले मैं विकास के उत्सव में शामिल होने आया हूं, तब पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है। अबकी बार… 400 पार!