हो सकता है कि आपको खाने में मशरूम पसंद न हो, लेकिन अगर कोई ये कहे कि मशरूम से सोना बन सकता है तो यकीनन आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी. ये दावा हम नहीं बल्कि गोवा के रिसचर्स ने किया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि मशरूम से गोल्ड नैनो पार्टिकल्स बनाए जा सकते हैं. उन्होंने ये करके दिखा दिया है. गोवा के वैज्ञानिकों ने जंगली मशरूम से गोल्ड नैनो पार्टिक्ल्स तैयार किया है. मशरूम जिसे कुछ लोग बड़े चाव से खाते हैं, कुछ लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं होता, उससे सोना तैयार किया जा सकता है. गोवा में मिलने वाले जंगली मशरूम जो कि टर्मिटोमाइसेस प्रजाति का होता है, वैज्ञानिकों ने उससे गोल्ड नैनोपार्टिक्ल्स तैयार कर लिया. दीमक की पहाड़ियों पर उगने वाले इस मशरूम को गोवा के लोकल लोग ‘रोन ओलमी’ के नाम से जानते हैं. वैज्ञानिकों ने इस मशरूम से गोल्ड तैयार कर लिया है.
Posted inNational