तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले जो DMK के नेता थे वह अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लग रहे। अब जो मुख्यमंत्री हैं वह अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं। यह सारे DMK वाले अपने बच्चों को सेट करने में और आपका भविष्य अपसेट करने में लगे हैं। वे अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं और मोदी आपके बच्चों के भविष्य बनाने का गारंटी लेकर आया है।
Posted inNational
तमिलनाडु – सारे DMK वाले अपने बच्चों को सेट करने में और आपका भविष्य अपसेट करने में लगे हैं: …
