पानसेमल में शासकीय महाविद्यालय में छात्र के साथ अधिक परीक्षा शुल्क लेने के आरोप लगाया गया है जिसके बाद जमकर नारेबाजी हुई। बता दे की प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय महाविद्यालय में परीक्षा शुल्क निर्धारित शुल्क से अधिक लेने का आरोप विद्यार्थी द्वारा लगाया गया है जिसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ताओ को मिलने के बाद महाविद्यालय के गेट पर बैठकर उपस्थित जनों द्वारा जमकर नारे लगाए गए। वही विद्यार्थी सतीश चौहान ने बताया कि उनके द्वारा महाविद्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को परीक्षा शुल्क दिया गया था जिसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर निकाली गई रसीद में1 000 रुपए का अंतर आ रहा है साथ ही उसमे 2 रसीदे,निकली गई है,जो की अलग अलग राशि की है, उसके बाद उन्होंने साथियों एवं समाज के युवाओं को बता कर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन दिया है । इस पर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार शिंदे ने कहा कि विद्यार्थी अचानक ही ज्ञापन देने अपने साथी के साथ पहुंचा ।छात्र सीधे तौर पर समस्या बताते तो भी समस्या का निराकरण हो सकता था। लेकिन इसकी जांच करने के बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी।सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश डुडवे ने बताया कि ऑपरेटर द्वारा बेवजह छात्रों को परेशान किया जा रहा हे। इस बार भी शुल्क के मामले में उन्होंने समस्या पैदा की है। जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और यदि नियम के विरुद्ध शुल्क लिया गया है तो हम मांग करते हैं ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटर को शासकीय महाविद्यालय से तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए
Posted inMadhya Pradesh