हाथी, बाघ सहित दूसरे वन्यजीवों के साथ देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मानव का जब संघर्ष चल रहा है, ऐसे में रिलायंस समूह और फाउंडेशन जामनगर (गुजरात) में वनतारा प्रोजेक्ट के जरिए वन्यजीवों के जीवन में नई मिठास घोलने में जुटा है। जहां बेड़ियों और पिजरों से निकालकर उन्हें जंगल जैसा एक परिवेश दिया जा रहा है। मौजूदा समय में वनतारा में दो सौ से अधिक बुजुर्ग और बीमार हाथियों के साथ ही शेर, बाघ, तेंदुआ, बंदर, मगरमच्छ सहित 43 प्रजातियों के दो हजार से ज्यादा वन्यजीवों की समर्पित भाव से सेवा की जा रही है।