राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में अवैध रूप से बसे लोगों के साथ-साथ लाखों करोड़ों रुपए जीएसटी कर चुकाने की दलील देने वालों की याचिका मंगलवार को हाईकोर्ट में खारिज हो गई। फैसले की कॉपी मिलते ही एलडीए(L.D.A) नगर निगम टीम ने अकबरनगर में 23 बुलडोजर लाकर दो दर्जन बड़े कंपलेक्स – शोरूम ढहा दिए। इस दौरान विरोध की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात रहा। अयोध्या रोड पर कुकरैल नदी की जमीन पर कब्जा कर अकबरनगर में प्रभावशाली लोगों और कारोबारीयो ने 101 परिसर और शोरूम खड़े कर दिए थे। 27 फरवरी को अदालत ने इस पर फैसला सुनाते हुए करदाता – कब्जेदारों की सभी याचिकाएं खारिज कर दी। कोर्ट ने इन सभी को झुग्गीवासी मानने से इनकार करते हुए 24 शोरूम – दुकानों को अवैध करार दिया।
Posted inNational uttarpradesh