विशाखापत्तनम में अंतरराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन-2024’ का समुद्री चरण के साथ मंगलवार को समापन हुआ। इस चरण में जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों सहित 35 इकाइयों की भागीदारी देखी गई। समुद्री चरण में मित्र देशों के तेरह जहाजों और एक विमान ने भाग लिया। इसमें भारतीय नौसेना के दोनों विमान वाहक, आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत, स्वदेशी विमानवाहक पोत शामिल हुए। समुद्री चरण का समापन अनोखे तरीके से हुआ। सभी 35 प्रतिभागी इकाइयां विशाखापत्तनम के लंगरगाह पर पहुंचीं। कमांडिंग अधिकारी चर्चा के लिए स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर एकत्र हुए।