राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। इस वजह से मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की वर्षा हुई। साथ ही आकाश में बादल होने के कारण पिछले दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन आकाश साफ रहेगा। इसके बाद एक और दो मार्च मार्च को दोबारा दिल्ली के कई इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। दो मार्च को 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवा भी चल सकती है।
दिल्ली – मौसम ने फिर बदली करवट दिल्ली के लिए IMD ने जारी किया अपडेट
