भारतीय टीम ने एक बार फिर खुद को टेस्ट मुकाबलों का बाजीगर साबित किया है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेलेगी. इस सीरीज में इंग्लैंड टीम ने बेहद ही धांसू अंदाज में एंट्री की थी. उसने अपने खास बैजबॉल गेम के बदौलत पहला मुकाबला 28 रनों के अंतर से जीता था. इस सीरीज में विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे स्टार प्लेयर नहीं हैं. बता दें कि भारतीय टीम ने यह अपने घर में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है. अंग्रेजी बैजबॉल गेम की धज्जियां उड़ाईं ऐसे में पहला मुकाबला हारने के बावजूद भारतीय टीम ने एकदम बाजीगर अंदाज में वापसी की. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वो बात फिर सही साबित कर दी कि हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. यानी पहला मैच हारकर भारतीय टीम ने धांसू अंदाज में वापसी की.