आगामी लोकसभा चुनाव अभियान का औपचारिक आगाज करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘विकसित भारत, मोदी की गारंटी’ थीम के साथ एक हजार वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचने वाला यह वैन मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र के लिए उनके सुझाव जुटाने का काम भी करेगी। जेपी नड्डा के अनुसार 15 अगस्त तक एक करोड़ सुझाव जुटाने का लक्ष्य है, जिसके आधार पर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। जनता के सुझाव हासिल करने के लिए पार्टी ने 9090902024 मोबाइल नंबर मिस्ड काल के साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म और नमो एप पर अलग सेक्शन का प्रविधान किया है। लोगों से मांगे घोषणा पत्र के सुझाव महासचिव तरुण चुग और सुनील बंसल की उपस्थिति में रथों को रवाना करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा विकसित भारत और मोदी की गारंटी के साथ लोकसभा चुनाव के पहले पूरे देश में पहुंचने का फैसला किया है। उनके अनुसार अमृत काल में देश विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने को तैयार है और इसमें आम जनता की साझेदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। लोकसभा चुनाव के पहले यह जानना जरूरी है कि अगले पांच साल में आम जनता देश को किस रूप में देखना चाहती है। जाहिर भाजपा उसी के अनुसार अपना संकल्प पत्र भी जनता के सामने रखेगी, जो अगले पांच साल तक सरकार के दिशानिर्देश के रूप में काम करेगा।