China ने बिना दुनिया को बताए पिछले पांच साल में अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा लिया है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स (PLARF) ने परमाणु हथियारों और उनके अलग-अलग प्रकार खड़े कर लिए हैं. पिछले महीने परमाणु वैज्ञानिको ने इसके बारे में न्यूक्लियर नोटबुक में डिटेल में बुलेटिन पब्लिश किया था. इस चैप्टर का नाम है चाइनीज न्यूक्लियर वेपंस 2024. इसे लिखा है हांस एम. क्रिस्टेस्न, मैट कोर्डा, इलियाना जोन्स और मैकेंजी नाइट. इन परमाणु हथियार विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चीन लगातार अपने एटॉमिक हथियारों का स्टॉक बढ़ा रहा है. दुनिया के 9 सबसे ताकतवर परमाणु हथियार संपन्न देशों में चीन सबसे तेजी से अपने एटॉमिक हथियार बढ़ा रहा है.
चीन – चीन तेजी से बढ़ा रहा है अपने परमाणु हथियारों का जखीरा क्या ये भारत के लिए खतरा है?
