धनबाद – भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मनाया जाने वाली वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 के तत्वाधान पर…

धनबाद – भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मनाया जाने वाली वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 के तत्वाधान पर…

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मनाया जाने वाली वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 के तत्वाधान पर आज वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला धनबाद के द्वारा भिन्न-भिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित यह वित्तीय साक्षरता सप्ताह पूरे भारत में इस बार 26- फरवरी से 01-मार्च 2024 तक मनाया जा रहा है, इस बार का विषय – “Make a Right Start: Become Financially Smart” में विद्यार्थियों, प्रधानाध्यापक सह शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया | साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मेगा शिविर का आयोजन बिनोद बिहारी महतो समारक हाई स्कूल, निचितपुर में किया गया जिसमें विद्यार्थियों से वित्तीय साक्षरता पर प्रश्न पूछे गए और उन्हें पुरुस्कृत किया गया । कार्यशाला में मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक,राँची से श्री बरुन चंद्र जी ने बचत और संयोजन की शक्ति, छात्रों के लिए बैंकिंग अनिवार्यताएँ और डिजिटल और साइबर स्वच्छता की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई | अन्य कार्यक्रम का आयोजन जिसमे नीरज मेमोरियल स्कूल,भूली ; BSS महिला कॉलेज, धनबाद और CLF हरिणा ,धनबाद में हुआ | मौके में श्री अमित कुमार (अग्रणी जिला प्रबंधक, धनबाद) , लवली पंडित जी (JRGB बैंक, FLC Counsellor),राजेंद्र कुमार जी (BOI बैंक, FLC Counsellor) और अमन दीप गुप्ता ( जिला प्रभारी, वित्तीय साक्षरता केंद्र धनबाद ) कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम् भूमिका रही |

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *