जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुसीबत में फसते जा रहे हैं। गुरुवार को सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के घर और उनसे जुड़े 29 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी कीरू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की गई थी। सीबीआई ने बताया कि जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, नोएडा, पटना, जयपुर, चंडीगढ़ आदि जगहों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने दावा किया है कि छापेमारी के दौरान कैश डिपॉजिट, एचडी में निवेश, अलग-अलग शहरों में प्रॉपर्टी में निवेश के साथ-साथ डिजिटल और डॉक्युमेंट्री एविडेंस बरामद किए गए हैं। जांच एजेंसी की एक टीम यूपी के बागपत में मलिक के पैतृक घर में गई थी। उनका पैतृक घर हिसावड़ा गांव में है।सीबीआई की टीम ने यहां जाकर गांव में उनकी संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी।