अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर खगड़िया डीडीसी संतोष कुमार, एसडीओ अमन कुमार सुमन, डीएसपी रमेश कुमार, पसराहा थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, मड़ैया थानाध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस , अन्य थाना के प्रभारी रहे उपस्थित । ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेंत्र अंतर्गत महदीपुर गांव के छरकी टोला में बसें 176 परिवार के घर पर कोर्ट के आदेश पर चला बोल्डोजर,जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर खगड़िया डीडीसी संतोष कुमार , गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन,गोगरी डीएसपी रमेश कुमार, पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास की मौजूदगी में सेकडो की संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।बताते चलें कि महादीपुर पंचायत स्थित छरकी के पास निजी जमींदार गोगरी प्रखंड क़े लक्ष्मीनगर हाट निवाशी अमर सिन्हा के जमीन पर लगभग 176 परिवार घर बनाकर अवैध रूप सें कब्जा कर घर बना कर रह रहा था। लंबे समय तक कोर्ट में मामला चल रहा था। हाल ही में पटना हाई कोर्ट के आदेश पर खगड़िया जिला के द्वारा रविवार के दिन सैकडो महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी,गोगरी डीएसपी रमेश कुमार,परवत्ता सीओ,गोगरी सीओ,थानाध्यक्ष पसराहा संजय कुमार विश्वास,मड़ैया थानाध्यक्ष मो0 फिरदौस,परवत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,बेलदौर थानाध्यक्ष परेंदर कुमार, कौशल कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी की मोजुदगी में जेसीबी सें निजी जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराया कराया गया। आज दिन रविवार को लगभग दस पक्के ईट के मकान सहित कई झोपड़ी को भी जेसीबी सें तोड़ा गया। इसकों लेकर लगातार प्रशासन द्वारा घर हटाने को लेकर मायकिंग किया जा रहा है। वहीँ पदाधिकारी के माने तो एक दर्जन से अधिक संख्या में पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है बताते चलें कि महदीपुर पंचायत छरकी में 1992 से ही महदीपुर के लोग जबरन घर बनाकर कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों ने बताया हमलोग 40 साल सें घर बनाकर रह रहे है जिसमे सरकार के द्वारा इंदिरा आवास का भी घर बना था ,हमलोग का घर टूट रहा हैं।अब हम बाल बच्चे को लेकर कहा जाएं।
Posted inBihar